जीवन के अन्तिम पल
"जीवन के अन्तिम पल" कुछ पल ही शेष हैं, यही पल तो विशेष हैं, कुछ खट्टी मीठी जीवन, की घटनाएं, यादोँ के झरोखों में अवशेष हैं, कुछ पल ही शेष हैं । जीवन का आखिरी पल ही, जीवन का लेखा जोखा है, हर व्यक्ति के जीवन की, यादोँ का झरोखा है , जिसके हर छिद्र में बीते, जीवन का साक्षात्कार है, यही तो आखिरी पल का, सुन्दर विचार है, इसके अलावा कहाँ कुछ शेष है, कुछ पल ही शेष है, यही पल तो विशेष हैं ।।