JAMMU KASHMIR (SARVDALIY BAITHAK) P.M. NARENDRA MODI JI
जम्मू काश्मीर एक नजर : जम्मू काश्मीर से धारा ३७० को हटाए गए दो साल हो गए , ५ अगस्त २०१९ को RAJYSABHA में एक ऐतिहासिक जम्मू- काश्मीर पुनर्गठन अधिनियम २०१९ पेश किया , जिसमे जम्मू काश्मीर राज्य से CONSTITUTION ARTICLE 370 हटाने राज्य का विभाजन जम्मू काश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप करने का प्रस्ताव किया गया। धारा ३७० क्या है ? अनुच्छेद ३७० संविधान के २१ वे अध्याय में अस्थायी विशेष संक्रमणकालीन और अतिरिक्त विधायी प्रक्रिया के रूप में शामिल किया गया। इसके अनुसार भारतीय संसद को जम्मू काश्मीर के बारे रक्षा , विदेश मामले संचार विषय में ही कानून बनाने का अधिकार है। धारा ३७० हटाने पर प्रतिक्रिया : चूँकि यह विशेषाधिकार जम्मू काश्मीर के निवासियों को संविधान द्वारा मिला था , निरस्त किये जाने का प्रभाव वहां के राजनैतिक दलों और राजनेताओं का विरोध स्वाभाविक था अतः कानून व्यव्स्था को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख राज...