हिन्दी पखवाडा (हिन्दी गौरव)
हिन्दी हमारी आत्मा , हिन्दी हमारा सम्मान, हिन्दी हमारा गर्व है, हमारा प्यारा हिंदुस्तान, हिन्दी के हर शब्दों की, अभिव्यक्ति है अनमोल, हिन्दी साहित्य की रचना, जीवन में अमृत घोल, जीवन के उपदेशक, हमारे धर्म ग्रंथ पुराण, यही हमारी आत्मा का, ज्ञान का सच्चा निर्वाण, जीवन के ज्ञान ध्यान का, हिन्दी साहित्य अनमोल, हिन्दी पढिए,हिन्दी बोलिए, हिन्दी का करें सम्मान, यह केवल भाषा नहीं, यह गौरव हिंदुस्तान । हिन्दी गौरव हिंदुस्तान ।।