Posts

Showing posts with the label श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

आराध्य श्री कृष्ण भगवान

Image
हमारे आराध्य श्री कृष्ण भगवान यशोदा के नंदलाला, देवकी के दुलारा,गोकुल के , कृष्णा प्यारा हमारे भगवान, आयें हैं जन्म लेकर, पापियों का करने संहार, कंस का नाश कर धरती को मुक्त किया, माता पिता के कष्टों से विमुक्त किया, धर्म खुशहाली से प्रजा हुई खुशहाल, ऐसे हमारे आराध्य लड्डु गोपाल । महाभारत को रचाकर, अधर्म अत्याचार मिटाया, धर्म स्थापना कर, धर्मराज को राजा बनाया, योग योगेश्वर हैं कृष्णा अवतार, धर्म स्थापना के लिये , अवतरित हुए भगवान । संसार को दिखाया अनेकों रुप, नटवर,नटखट,माखनचोर, उनके अनेकों स्वरुप, जिसकी भक्ति ने जिस रुप भाया, उसको माधव ने वही रुप दिखाया ।