Posts

Showing posts with the label Shree Ram Maryada Purushottam

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान (LORD RAMA)

Image
संछिप्त परिचय  :   श्री राम भगवान की जन्म भूमि : देवभूमि उत्तरप्रदेश का अयोध्या जनपद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान की  जननी जन्मभूमि है। चक्रवर्ती राजा दशरथ के पुत्र श्री राम भगवान थे , उनकी माता राजमाता कौशल्या थी।  राजा दशरथ जी के चार पुत्र; श्रीराम, श्री भरत,श्री लक्ष्मण और श्री शत्रुघ्न थे । रामायण महाकाव्य: की रचना महर्षि भगवान वाल्मीकि जी ने देवॠषि नारद, ब्रम्हा जी के आदेश से की थी, जिसमें श्रीराम जी के सम्पूर्ण जीवन चरित्र का वर्णन किया गया है । श्रीरामचरितमानस: महाकाव्य गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है जो भगवान श्री राम का सम्पूर्ण जीवन चरित्र का सजीव चित्रण है । श्री राम का जन्म: श्रीराम का अवतार देवभूमि उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगर में हुआ था, जहाँ अवधी भाषा का प्रचार प्रसार है । अवधी भाषा की मिठास भगवान श्री राम के जन्म के समय की मंगल बधाई:- भये प्रगट कृपाला दीन दयाला,  कौशल्या हितकारी,  हर्षित महतारी, मुनिमन हारी,  अद्भुत रूप बिचारी ।। श्री राम की शिक्षा: राज दशरथ जी के चारों पुत्रों की शिक्षा महर्षि वशिष्ठ जी के यहाँ हुई थी जो दशरथ जी के कुल गुरू थे । श्री राम भगवान विष्