Posts

Showing posts with the label सावन का सोमवार

भोले बाबा से विनती

Image
"भोले बाबा " सुन लो भोले भंडारी, आपकी महिमा बड़ी भारी, आप सृष्टि के जीवन दाता, आप हम सबके भाग्य विधाता, आपकी कृपा बनी रहे त्रिपुरारी, सुन लो विनती आज हमारी, जय जय भोले भंडारी । हे सृष्टि के पालनहार, कर दो विपदा का संहार, हो जाये मानव जीवन खुशहाल, मिट जाये जीवन से संग्राम, हो अमन चैन से अवाम, हे जीवन रक्षक त्रिपुरारी, आपसे विनती है हमारी, आप मानव जीवन के हितकारी, हम करते विनती डमरू धारी । हम विनती करते डमरू धारी ।।