Posts

Showing posts with the label जीवन के हर पल जीवन्त

जीवन का संदेश

Image
कुछ ना सोचो क्या खोया, लौट कर आने वाला नहीं है, अपने दिल को मजबूत कर लो, जो बोया है मिलता वही है । चंद पल की है जीवन की घडियां, ब्यर्थ उलझन में वक्त ना गवाओ, फिर से आगे बढने की कोशिश, कुछ करने की हिम्मत बनाओ । क्या पता कब गुजर जाये जीवन, जिसका हर पल अनमोल है, जीत हार का नहीं कोई संशय, अपने हर पल को करलो सजीवन ।।