जीवन का संदेश

कुछ ना सोचो क्या खोया,
लौट कर आने वाला नहीं है,
अपने दिल को मजबूत कर लो,
जो बोया है मिलता वही है ।

चंद पल की है जीवन की घडियां,
ब्यर्थ उलझन में वक्त ना गवाओ,
फिर से आगे बढने की कोशिश,
कुछ करने की हिम्मत बनाओ ।

क्या पता कब गुजर जाये जीवन,
जिसका हर पल अनमोल है,
जीत हार का नहीं कोई संशय,
अपने हर पल को करलो सजीवन ।।

Comments

Popular posts from this blog

TAJ MAHAL

"बेबसी "

Mind Shift