हमारी संसदीय प्रणाली

भारत की सभ्यता और संस्कृति "
हमारा देश देवताओं,ऋषि,मुनियों का देश है, हमारी सभ्यता और संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी और सनातन है । "हम सर्व धर्म सुखिना "
के सिद्धान्तो पर जीवन जीते हैं ।
सभी धर्मॉ,सम्प्रदायों का आदर और सम्मान करते हैं ।


हमारे संविधान मे निजता (Privacy) का अधिकार है, किसी की निजता भंग करना गैर कानूनी है, ऐसे में जासूसी का मामला हमारे संसद में गूंज रहा है की सरकार कुछ व्यक्ति विशेष; राजनेताओं,पत्रकारों, businessman का फोन टेप करा रही है । एक इजरायली सॉफ्टवेयर पैगैसस के माध्यम से, क्या यह सत्य है ?
इसका कोई पुख्ता सबूत विरोधी दलों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया, मात्र आरोप है ।
सवाल यह है की हमारे जनप्रतिनिधि जनता के हित के लिये चुनकर संसद में जाते हैं और बेबुनियाद सवालों में समय नष्ट करते हैं, क्या यह जायज है ?
संसद की कार्यवाही का प्रति मिनट खर्च लगभग ढाई लाख है, तो क्या जनता के पैसे का दुरुपयोग सियासत का खेल है ।
यह एक विचारणीय समस्या है ?

Comments

Popular posts from this blog

Mind Shift

दानवीर कर्ण

जीवन की जीजिविषा