Mind Shift






 Mind Shift {मन बदलना ):



 Introduction: What is mind shift ? this the question ; mind shift is the state of mind , which influence and control human mind. The mind is set of faculty including cognitive consciousness, imagination, perception, thinking intelligence judgment language memory. 

Mind shifting is the state of mind to divert focus on other direction.

Description: माइंड शिफ्ट  अर्थात मन बदलना , यह एक मस्तिष्क की ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे मानसिक अवस्था के बदलाव  संकेत देती है। हर मानव  की मानसिक अवस्था भिन्न होती है , मानसिक अवस्था के कारण ही हमारा मानसिक झुकाव अलग अलग होता है। 

कुछ लोगों का मानसिक झुकाव या रूचि ; रीडिंग , सिनेमा , खेलना , डांस करना , हर व्यक्ति अपने मानसिक झुकाव के अनुसार रूचि रखता है। 
माइंड शिफ्ट होता क्या है ? हमारे मानसिक झुकाव या रूचि को दूसरे दिशा में बदलना।  अर्थात हमारे फोकस हमारे ध्यान दूसरे गोल में मोड़ देना। 
" गीता में भगवान श्री कृष्णा कहते हैं की जब आप के बार बार प्रयास करने पर भी सफलता नहीं मिलती है तो आपको अपना मार्ग बदल देना चाहिए , अर्थात " you should change your way of thinking and move other direction" that is called mind shift.


Conclusion: हमारा मन मस्तिष्क ही हमारा डायरेक्टर है।  It  is controler of our all activity . every activity governed by mind , Mind always send message to our activity and control what to do or what to not do.
If your mind set in one direction where you not found fruitful result you shift your mind set in other direction.         
       









Comments

Popular posts from this blog

दानवीर कर्ण

जीवन की जीजिविषा