वक्त का बदलाव
अपने हौसलों को बनाये रखना, वक्त तो एक दिन बदल जायेगा, रात कितनी भी काली हो, सूरज निकलते ही शमा , प्रकाशमय हो जायेगा, समय रुकता नही सदा, गतिमान रहता है,परिवर्तन, ही सत्य है, सदा पैगाम मिलता है, स्थायी कुछ भी नही, बदलाव, ही प्रकृती का नियम है ।।