वक्त का बदलाव
अपने हौसलों को बनाये रखना,
वक्त तो एक दिन बदल जायेगा,
रात कितनी भी काली हो,
सूरज निकलते ही शमा ,
प्रकाशमय हो जायेगा,
समय रुकता नही सदा,
गतिमान रहता है,परिवर्तन,
ही सत्य है, सदा पैगाम मिलता है,
स्थायी कुछ भी नही, बदलाव,
ही प्रकृती का नियम है ।।
वक्त तो एक दिन बदल जायेगा,
रात कितनी भी काली हो,
सूरज निकलते ही शमा ,
प्रकाशमय हो जायेगा,
समय रुकता नही सदा,
गतिमान रहता है,परिवर्तन,
ही सत्य है, सदा पैगाम मिलता है,
स्थायी कुछ भी नही, बदलाव,
ही प्रकृती का नियम है ।।
Comments
Post a Comment