जीवन का उद्देश्य (गीता ज्ञान)
हम सबके जीवन का ,
कोई ना कोई उद्देश्य होता है,
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में,
ऐसा कहा है,
हर एक के जीवन का मंतव्य,
होता है,जिसे पूरा करके,
अपने गन्तव्य को पाता है,
हमारा चयन ही हमारा,
प्रारब्ध होता है ।
अपने चयन और मार्ग पर,
जीव को विशेष ध्यान,
रखना चाहिये ।
क्योंकि यही जीवन के,
परिणति का निर्धारण
करता है ।।
कोई ना कोई उद्देश्य होता है,
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में,
ऐसा कहा है,
हर एक के जीवन का मंतव्य,
होता है,जिसे पूरा करके,
अपने गन्तव्य को पाता है,
हमारा चयन ही हमारा,
प्रारब्ध होता है ।
अपने चयन और मार्ग पर,
जीव को विशेष ध्यान,
रखना चाहिये ।
क्योंकि यही जीवन के,
परिणति का निर्धारण
करता है ।।
Comments
Post a Comment