पैरंट्स डे (माता-पिता)


"पैरंट्स डे "

जिन्दगी जिनके सहारे पलती है,
जिनके प्यार दुलार से जिन्दगी,
संवरती है,
वो हमारे माता पिता हैं,
जिनके सहारे जिन्दगी की,
मंजिल मिलती है,
अपने बच्चों की जिन्दगी,
को दिशा देने वाले,
हर मुश्किलों में साथ देने वाले,
जिन्दगी के हर दौर के सहचर,
माता पिता ही बच्चों के ईश्वर ।।
"Happy parent's day "
हमारे माता पिता ही हमारे जीवन के लिये अपने आप को समर्पित कर देते हैं, अपने बच्चों की खुशियों के लिये हर उद्यम करते हैं की उनके बच्चे सदैव खुश रहे और जीवन की हर मुश्किलों को सहजता से जीत लें  ।
हर माता पिता आदरणीय एवं पूज्यनीय होते हैं  ।
अपने माता पिता का सदैव सम्मान एवं आदर करें ।
"मातृ देवो भव पितृ देवो भव "।

Comments

Popular posts from this blog

TAJ MAHAL

"बेबसी "

Mind Shift