"कारगिल विजय दिवस "

"कारगिल विजय दिवस"
कारगिल के जवानों को शत शत नमन,
जिन्होने देश के दुश्मनों का कर दिया दमन,
वीर जवानों की शहादत को देश का सलाम,
तिरंगे की शान में जो हो गये कुर्बान,
अपनी धरती, अपनी मातृभूमि के लिये,
अपने देश, अपनी अवाम के लिये,
सरहद पर सीना ताने खड़े हमारे जवान,
उनकी शहादत के लिये,देश की अवाम,
शत शत सलाम,
आपकी वीरता से है देश का अमन,
ये खुशनुमा फूलों सा सदा महकता है चमन ।।

Comments

Popular posts from this blog

Hamari Duniya Hamare LOg

Mind Shift

हमारी संसदीय प्रणाली