खत शहीदों के नाम


शहीदों की शहादत को हम सब करते नमन,
जिनके कुर्बानियों से आज गुलजार है चमन,
हमें फक्र है अपने आजादी के दीवानों पर,
जिनके खून की हर बूंद से गुलजार है वतन,
माँ भारती की आन पर जो कुर्बान हो गये,
उन वीरों को हर भारतीय का शत शत नमन ।।

Comments

Popular posts from this blog

TAJ MAHAL

"बेबसी "

Mind Shift