गणपति उत्सव (गणपति जी आराधना)


गजानन विघ्नहर्ता सुखकर्ता,
भक्तों के जीवन आधार,
विनती आपकी बारम्बार,
हम निर्बल प्राणी धरती के,
आपकी भक्ति की शक्ति,
है हमारा जीवन आधार,
प्रभु विनती आपकी बारम्बार,
हे पूजा के प्रथम देव,
“देव” करें विनती गणपति देव,
भक्तों की मनोकामना,
दुख: दरिद्र दूर करो प्रभु,
सबके जीवन का हरो क्लेश,
जय जय हे गणपति देव ।।
विघ्न विनाशक,हम दास उपासक,
विनती सुन लो हे गणपति देव,
विनती सुन लो हे गणपति देव ।।

Comments

Popular posts from this blog

TAJ MAHAL

"बेबसी "

Mind Shift